लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र लंबे समय से अपनी समस्याओं के समाधान का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच यह देखने को मिल रहा है कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षामित्र संगठन के पदाधिकारी लगातार राजधानी लखनऊ में सक्रिय हैं और शासन-प्रशासन के अधिकारियों व मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने हाल ही में अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि वे प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव के साथ लखनऊ में मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा से भी मुलाकात कर शिक्षामित्रों से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। बातचीत का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि 19 और 20 दिसंबर को प्रस्तावित विधानसभा सत्र में शिक्षामित्रों की आवाज़ को मजबूती से उठाया जाए।
ये भी पढ़ें: मानदेय वृद्धि की घोषणाओं के बाद अब शिक्षामित्रों को कैबिनेट बैठक से उम्मीदें
हर बार की तरह इस बार भी सदन से शिक्षामित्रों को बड़ी उम्मीदें हैं। आमतौर पर विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा जमीनी मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाता है और सत्ता पक्ष की ओर से उनका जवाब दिया जाता है। पिछले कई सत्रों में शिक्षामित्रों का मुद्दा सदन में गूंजता रहा है, लेकिन अक्सर मानदेय को लेकर वही पुरानी बात दोहराई जाती रही है कि सरकार ने ₹3500 से बढ़ाकर ₹10,000 मानदेय किया है।
- CTET परिक्षा में शामिल होने हेतु शिक्षकों को सशर्त अनुमति, देखें संबंधित आदेश
हालांकि इस बार हालात कुछ अलग नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई पूर्व बैठकों और मंत्रियों की मुलाकातों के बाद लगातार यह संकेत मिल रहे हैं कि शिक्षामित्रों के मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी और उसे सम्मानजनक स्तर तक ले जाने की बात कही जा रही है। पहले भी यह चर्चा सामने आ चुकी है कि सरकार शिक्षामित्रों के लिए ऐसी व्यवस्था बनाने पर विचार कर रही है, जिससे उन्हें भविष्य में बार-बार संघर्ष न करना पड़े।
ये भी पढ़ें: बी.एड. डिग्री धारी शिक्षकों के लिए ब्रिज कोर्स को लेकर स्पष्ट निर्देश
इन्हीं संकेतों के चलते यह माना जा रहा है कि 19 और 20 दिसंबर से शुरू होने वाला विधानसभा सत्र शिक्षामित्रों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। शासन-प्रशासन की ओर से लगातार दिए जा रहे आश्वासनों ने उम्मीदें बढ़ा दी हैं।
एमएलसी श्रीचंद शर्मा द्वारा भी लगातार शिक्षामित्रों के हितों की पैरवी की जा रही है। शिक्षामित्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माध्यम से उनकी समस्याओं का जल्द समाधान कराया जाए।
अब सभी की नजरें आगामी विधानसभा सत्र पर टिकी हुई हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि 19 और 20 दिसंबर को सदन में शिक्षामित्रों को लेकर क्या कुछ खास निर्णय सामने आते हैं। फिलहाल एमएलसी श्रीचंद शर्मा के साथ हुई बातचीत से जुड़ी अन्य जानकारियां भी जल्द सामने आने की उम्मीद है।
