रसोइयों का वेतन रोकने व हटाने वाली प्रधानाध्यापिका निलंबित


सीतापुर: शासनादेश की अनदेखी और उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन न करना कंपोजिट विद्यालय अमानुल्लापुर (परिवर्तित नाम जमुनानगर) की प्रधानाध्यापिका बेबी रानी रस्तोगी को भारी पड़ गया। बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने शनिवार को उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, प्रधानाध्यापिका पर आरोप था कि उन्होंने विद्यालय में कार्यरत विधवा रसोइयों को मनमाने तरीके से हटाकर उनकी जगह नए रसोइयों की तैनाती कर दी थी। विधवा रसोइया मुन्नी देवी ने इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) पिसावां अवनीश कुमार को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा फैसला, टीईटी उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर

मामले की जांच के बाद बीईओ ने बीएसए को कार्रवाई की संस्तुति भेजी थी। इसके बावजूद प्रधानाध्यापिका ने रसोइयों को दोबारा कार्य पर नहीं लिया और कई महीनों तक शासनादेश की अनदेखी करती रहीं।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि को लेकर श्रीचंद शर्मा का बड़ा बयान

बताया जा रहा है कि नवंबर 2024 में प्रधानाध्यापिका ने विधवा रसोइयों मुन्नी देवी और सरोजनी देवी को हटा दिया था और उनकी जगह एक महिला व एक पुरुष रसोइये को नियुक्त कर दिया था। इस मामले को लेकर लगातार शिकायतें होती रहीं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी।

ये भी पढ़ें: टीईटी विरोधी धरने के दौरान शिक्षक ने दी तख्तापलट की धमकी, हुई ये कार्रवाई

बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया गया है और विधवा रसोइयों को पुनः कार्य पर रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post