महोबा: कलक्ट्रेट परिसर में तीन दिन पहले टीईटी के विरोध में आयोजित धरने के दौरान देश में तख्तापलट करने की धमकी देने वाले प्राथमिक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने की।
वीडियो में धरने के दौरान प्राथमिक विद्यालय धवर्रा के इंचार्ज प्रधानाध्यापक सनातन रावत आपत्तिजनक बयान देते नजर आए। उन्होंने कहा कि टीईटी की अनिवार्यता से लगभग 15 लाख शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी में 9000 प्राथमिक शिक्षकों का समायोजन रद्द, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से प्रमोशन की राह खुली
उन्होंने यह भी कहा कि यह एक परिवार है और यदि सरकार उनके हितों के खिलाफ कदम उठाती है तो वे एक दिन में तख्तापलट कर देंगे। उन्होंने नेपाल का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां इसे पूरा करने में तीन दिन लगे थे।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के आदेश से चिंतित शिक्षक को आया हार्टअटैक, आईसीयू में भर्ती
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद सनातन रावत को निलंबित कर दूसरे विद्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। मामले की जांच बीईओ पनवाड़ी को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।