शारदीय नवरात्र 2025 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। इस शुभ अवसर पर घट स्थापना / प्रतिपदा दिवस भी मनाया जाएगा। इस दिन को विशेष महत्व देने के लिए उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में सरकारी और शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसके तहत जिले के सभी सरकारी, अनुदानित, मान्यता प्राप्त और निजी विद्यालय बंद रहेंगे, ताकि शिक्षक और छात्र दोनों ही इस पर्व को धूमधाम से मना सकें।
जिले में अवकाश की घोषणा
22 सितंबर, 2025 को घट स्थापना / प्रतिपदा दिवस के अवसर पर जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैसिया द्वारा जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: UP TET 2026 को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, चयन आयोग और शिक्षा विभाग ने मिलकर जारी किए दिशा-निर्देश
सम्भल जिले में इस आदेश के तहत जिले के सभी सरकारी, अनुदानित, मान्यता प्राप्त और निजी विद्यालय, चाहे वे हिंदी माध्यम हों या अंग्रेज़ी माध्यम, बंद रहेंगे। जिलाधिकारी कार्यालय ने इस बात पर विशेष जोर दिया है कि इस आदेश का तुरंत पालन सुनिश्चित किया जाए।
आदेश की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व/न्यायिक), जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला सूचना अधिकारी को सूचनार्थ भेजी गई है।
एक और जिले में अवकाश
22 सितंबर, 2025 को महाराजा अग्रसेन जयंती एवं शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश जिलाधिकारी महोदय फिरोजाबाद के निर्देशानुसार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय द्वारा जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि पर गोरखपुर विधायक का बड़ा बयान, जल्द होगा सकारात्मक फैसला
फिरोजाबाद जिले के इस आदेश के अनुसार जिले के कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त, अनुदानित, राजकीय विद्यालय और CBSE/ICSE बोर्ड के विद्यालय इस दिन बंद रहेंगे। साथ ही, बेसिक शिक्षा विभाग का कार्यालय भी बंद रहेगा।
इस प्रकार, सम्भल और फिरोजाबाद दोनों जिलों में 22 सितंबर, 2025 को शारदीय नवरात्र 2025 के अवसर पर अवकाश रहेगा, जिससे शिक्षक, छात्र और आम जनता इस पावन पर्व को पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मना सकेंगे।