Latter: भीषण गर्मी, उमस के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन के संबंध में।


Behraich: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, उत्तर प्रदेश (जनपद-बहराइच, प्राथमिक संवर्ग) ने जिले में पड़ रही अत्यधिक गर्मी और उमस को ध्यान में रखते हुए परिषदीय विद्यालयों के समय में परिवर्तन की मांग की है। संगठन ने इस संबंध में जिलाधिकारी महोदया को एक पत्र भेजा है।

ये भी पढ़ें: विद्यालय के बाहर बच्चों के रोने का झूठा वीडियो वायरल: प्रधानाध्यापिका निलंबित, बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि

संगठन के पदाधिकारियों ने पत्र में लिखा है कि वर्तमान में जिले में भीषण गर्मी और उमस के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। विद्युत आपूर्ति भी अनियमित रहने से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है, जिससे बच्चों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में विद्यालयों के नए भवन निर्माण की मिली मंजूरी, एक हजार स्कूलों में लगेगा फर्नीचर; शासन ने दी स्वीकृति

संगठन ने मांग की है कि जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों का संचालन समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कर दिया जाए, ताकि बच्चों को गर्मी से राहत मिल सके।

महासंघ ने जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि जब तक मौसम सामान्य न हो जाए, तब तक यह अस्थायी समय परिवर्तन लागू किया जाए। साथ ही, इस पत्र की प्रतिलिपि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रदेश व मंडलीय संगठन पदाधिकारियों को भी प्रेषित की गई है।

ये भी पढ़ें: Video: प्राथमिक विद्यालय में महिला अध्यापक और परिजनों के बीच विवाद, वीडियो वायरल

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने इस जनहित के मुद्दे पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय की आशा जताई है।

यह पत्र बलदेव प्रसाद पाण्डेय, आनन्द मोहन मिश्र, पंकज कुमार वर्मा, मो० सगीर अन्सारी, उमेश चन्द्र त्रिपाठी, विनोद कुमार त्रिपाठी, प्रतिमा पाण्डेय, अजय कुमार वर्मा, सजल मिश्रा, चन्द्रेश कुमार राजभर, राजेश कुमार मिश्र, बच्छराज मिश्र, धनन्जय पाण्डेय, राजीव कुमार तिवारी, मनीष कुमार यादव, कुमार अभय, लोकेश श्रीवास्तव, विनोद कुमार गिरि, अमिताभ श्रीवास्तव, अरूण कुमार अवस्थी, सै. सुरूर अख़्तर, रूपाली सरन श्रीवास्तव, आशीष कुमार शुक्ल, राघवेन्द्र प्रकाश सिंह, शिव शंकर पाठक एवं आसिफ खान द्वारा संयुक्त रूप से प्रेषित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post