जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों के समय में बदलाव, अब कक्षाएं सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक संचालित होंगी


भीषण गर्मी और उमस को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने जिले के सभी कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है। नए आदेश के अनुसार अब सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रातः 7:30 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक संचालित होंगे।

ये भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में विद्यालयों के नए भवन निर्माण की मिली मंजूरी, एक हजार स्कूलों में लगेगा फर्नीचर; शासन ने दी स्वीकृति

यह आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित समस्त विद्यालयों पर लागू होगा। जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने संबंधित अधिकारियों को आदेश के अनुपालन को कड़ाई से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें: विद्यालय के बाहर बच्चों के रोने का झूठा वीडियो वायरल: प्रधानाध्यापिका निलंबित, बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि

यह जानकारी कार्यालय पत्रांक बेसिक / जिलाधिकारी /2025-26 के माध्यम से साझा की गई है। आदेश की प्रतिलिपि स्कूल शिक्षा महानिदेशक, मुख्य विकास अधिकारी, सभी उपजिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बीएसए, सूचना अधिकारी सहित जिले के समस्त प्रधानाचार्य और खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भेजी गई है।

साथ ही सभी समाचार पत्रों से अनुरोध किया गया है कि वे इस आदेश को जनहित में निःशुल्क प्रकाशित करें।

गौरतलब है कि जिले में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार वृद्धि और उमस से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post