यूपी के इस जिले में विद्यालयों के नए भवन निर्माण की मिली मंजूरी, एक हजार स्कूलों में लगेगा फर्नीचर; शासन ने दी स्वीकृति


बाराबंकी: जिले के परिषदीय विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए शासन ने बड़ी कार्ययोजना को मंजूरी दे दी है। जर्जर भवनों को गिराकर उनकी जगह नए भवन बनाए जाएंगे। साथ ही अतिरिक्त कक्ष, दिव्यांग अनुकूल शौचालय और फर्नीचर की भी व्यवस्था की जाएगी।

19 प्राथमिक और 4 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बनेंगे नए भवन

जिले में लंबे समय से जर्जर हो चुके प्राथमिक विद्यालयों को गिराकर 19 नए भवनों का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही चार उच्च प्राथमिक विद्यालयों में भी नए भवन बनाए जाएंगे।

52 स्कूलों में बनेंगे दिव्यांग शौचालय

जिले के 52 ऐसे विद्यालय चिन्हित किए गए हैं, जहां दिव्यांग छात्रों के लिए शौचालय नहीं हैं। अब इन स्कूलों में आधुनिक और दिव्यांग अनुकूल शौचालय बनेंगे।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों को बीएलओ ड्यूटी से अवमुक्त किए जाने के निर्देश

44 विद्यालयों में बनेंगे अतिरिक्त कक्ष, 17 की होगी मरम्मत

बच्चों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 44 विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष बनाए जाएंगे। इसके अलावा 17 विद्यालयों की मरम्मत का कार्य भी प्रस्तावित है।

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का बनेगा नया भवन

विकास खंड त्रिवेदीगंज में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय का नया भवन भी निर्मित होगा। इसके लिए मंजूरी मिल चुकी है और बजट का इंतजार है।

ये भी पढ़ें: सैलरी 1.5 लाख, केवल आना-जाना और काम कुछ नहीं... जानें शिक्षकों पर क्या बोले बीएसए

अब टाट-पट्टी पर नहीं बैठेंगे बच्चे, आएगा नया फर्नीचर

जिले के करीब एक हजार प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए सीट और बेंच लगाए जाएंगे। अभी तक छात्र-छात्राएं टाट-पट्टी पर बैठकर पढ़ाई करते थे। फर्नीचर की व्यवस्था के बाद सभी विद्यालय फर्नीचर से संतृप्त हो जाएंगे। पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में पहले से ही पर्याप्त फर्नीचर मौजूद है।

इन गांवों में बनेंगे नए भवन

  • प्राथमिक विद्यालय: फैजुल्लागंज, आलापुर, शाहबपुर, खजुरी, अंबारपुर, गौरासैलक, बछराजमऊ, नेवला करसंडा, जकरिया, कोढ़वा, हेतमापुर, लोहारपुर, मथुरा, सोहाई, पर्वतपुर, बनबिझला, धनौलिया, बिंदौरा, गुरुदत्तखेड़ा।
  • पूर्व माध्यमिक विद्यालय: अनवारी, काजी बेहटा, पिंडसवां, मोहम्मदपुर खाला।

बजट मिलते ही शुरू होगा निर्माण कार्य

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय ने बताया कि कार्ययोजना को मंजूरी मिल चुकी है। अब बजट का इंतजार है, मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।

यह योजना जिले की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post