सिद्धार्थनगर: इटवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय भदोखर के शिक्षक द्वारा प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाने की घटना पर पूर्व शिक्षामंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना को अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
डॉ. द्विवेदी ने कहा कि जनपद सिद्धार्थनगर के इटवा ब्लॉक में तैनात शिक्षक शौकेन्द्र द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) की प्रताड़ना से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाने की सूचना अत्यंत पीड़ादायक है।
ये भी पढ़ें: GST दरों में कटौती का लाभ नहीं मिल रहा? अब ऐसे करें शिकायत, सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर व वाट्सऐप हेल्पलाइन
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और बीएसए सिद्धार्थनगर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराएं और दोषी अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
ये भी पढ़ें: ‘अब और नहीं’ - टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों ने चलाया अनोखा आंदोलन
पूर्व शिक्षामंत्री ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण की रीढ़ हैं, ऐसे में उनके साथ किसी भी प्रकार की प्रताड़ना असहनीय है। उन्होंने पीड़ित शिक्षक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
