सुबह-सुबह योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को दी खुशखबरी


उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह-सुबह पोस्ट कर जानकारी दी कि 1 जुलाई, 2025 से यह दर 55% से बढ़ाकर 58% कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: एसडीआई की प्रताड़ना से तंग आकर शिक्षक ने खाया जहर, हालत नाजुक

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, यह निर्णय लगभग 28 लाख कर्मयोगियों और पेंशनरों के लिए लाभकारी होगा। मुख्यमंत्री ने इसे महापर्व दीपावली के अवसर पर कर्मचारियों और पेंशनरों के जीवन में संतोष, सुरक्षा और समृद्धि का दीप जलाने वाला कदम बताया। उनका कहना है कि इससे राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों का जीवन स्तर बेहतर होगा।

ये भी पढ़ें: GST दरों में कटौती का लाभ नहीं मिल रहा? अब ऐसे करें शिकायत, सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर व वाट्सऐप हेल्पलाइन

इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई के बोझ को कम करने में मदद मिलेगी। सभी लाभार्थियों को इस निर्णय पर बधाई दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post