एसडीआई की प्रताड़ना से तंग आकर शिक्षक ने खाया जहर, हालत नाजुक


सिद्धार्थनगर:
इटवा ब्लॉक के एक शिक्षक ने कथित रूप से एसडीआई की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया। शिक्षक की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है।

मामला इटवा ब्लॉक का है, जहां तैनात शिक्षक शौकेंद्र ने एसडीआई राजेश कुमार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से एसडीआई द्वारा शिक्षक पर अनावश्यक दबाव डाला जा रहा था, जिससे परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया।

ये भी पढ़ें: ‘अब और नहीं’ - टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों ने चलाया अनोखा आंदोलन

घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। बीएसए सिद्धार्थनगर ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं और कहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: यूपी के सरकारी स्कूलों के लिए आ गया नया फरमान, ये गलती कर दी तो मिलेगी सजा

शिक्षक शौकेंद्र का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: शिक्षक प्रताड़ना मामले पर बोले पूर्व शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी, दोषी अधिकारी पर कठोर कार्रवाई की मांग

Post a Comment

Previous Post Next Post