वाराणसी: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ, वाराणसी का एक प्रतिनिधिमंडल आज प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री अनिल राजभर से शिष्टाचार भेंट हेतु मिला। इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के भविष्य को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।
संघ के जिलाध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री जी से शिक्षामित्रों की समस्याओं और लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की। मंत्री श्री अनिल राजभर ने बताया कि दिनांक 26 सितंबर को मंत्रीमंडल समूह की एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें स्वयं माननीय शिक्षामंत्री की उपस्थिति में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।
ये भी पढ़ें: सीटीईटी पास शिक्षामित्रों को सुपर टेट से मुक्त किए जाए - मुनरा देवी
मंत्री जी ने यह भी आश्वस्त किया कि इस बैठक के उपरांत सभी मंत्रियों द्वारा सकारात्मक सुझाव तैयार कर उन्हें लिखित रूप में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को प्रेषित किया गया है। यह जानकारी मिलने के बाद शिक्षामित्र समुदाय में एक नई ऊर्जा और उम्मीद का संचार हुआ है।
ये भी पढ़ें: महिला शिक्षामित्र की फर्जी उपस्थिति दिखाकर मानदेय दिलाने वाला शिक्षक निलंबित
श्री अजय कुमार सिंह ने बताया कि मंत्रीगणों द्वारा जो सुझाव मुख्यमंत्री को भेजे गए हैं, वे शिक्षामित्रों के हित में हैं और यदि उन पर अमल होता है तो निश्चित ही सभी शिक्षामित्रों का भविष्य उज्ज्वल हो सकता है।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों के मानदेय और स्थानांतरण सहित सभी मुद्दों पर जल्द आएगा फैसला
इस प्रतिनिधिमंडल में श्री प्रमोद सिंह, श्री श्यामनारायण जी, श्री देवनाथ पाल जी एवं श्री यश नाथ यादव जी भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
शिक्षामित्र संघ ने प्रदेश सरकार से अपेक्षा जताई है कि जल्द से जल्द इस विषय पर ठोस निर्णय लेकर शिक्षामित्रों को स्थायी समाधान प्रदान किया जाएगा।