UP Shikshamitra News: उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्र लंबे समय से अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान की उम्मीद लगाए हुए हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संगठन की ओर से लगातार शासन और प्रशासन से मुलाकातों का सिलसिला जारी है। संगठन पदाधिकारियों का कहना है कि शिक्षामित्रों की मानदेय वृद्धि, स्थानांतरण, समर कैंप मानदेय, कैशलेस इलाज सहित अन्य मुद्दों पर गंभीरता से पहल की जा रही है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने बातचीत में बताया कि हाल ही में उनकी मुलाकात प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा पार्थी से शर्मा, डीजी बेसिक शिक्षा मोता रानी, चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव अमित घोष सहित कई अधिकारियों से हुई है। इसके अलावा श्रम मंत्री अनिल राजभर और संगठन के संरक्षक चंद शर्मा से भी चर्चा की गई है। शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी प्रतिनिधिमंडल की सीधी मुलाकात हो चुकी है और सरकार शिक्षामित्रों के हित में जल्द ही ठोस निर्णय लेगी।
ये भी पढ़ें: महिला शिक्षामित्र की फर्जी उपस्थिति दिखाकर मानदेय दिलाने वाला शिक्षक निलंबित
उन्होंने बताया कि आज बेसिक शिक्षा मंत्री से मुलाकात तय थी, लेकिन अचानक उनका कार्यक्रम कानपुर में लग जाने से बातचीत नहीं हो पाई। मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समय देकर संगठन के प्रतिनिधियों से विस्तार से चर्चा करेंगे।
ये भी पढ़ें: शिवकुमार शुक्ला और सुशील यादव ने शिक्षामित्रों की समस्याओं पर दी बड़ी जानकारी
शिव कुमार शुक्ला ने विश्वास जताया कि सरकार की पहल और संगठन के प्रयासों से बहुत जल्द शिक्षामित्रों की सभी समस्याओं का समाधान होगा।