अनुदेशकों के नए संगठन ने की महानिदेशक से मुलाकात, स्मृति मिश्रा ने दी जानकारी!


उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशक लंबे समय से आर्थिक तंगी, मानदेय वृद्धि और स्थानांतरण जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। अनुदेशकों का कहना है कि सरकार से लगातार केवल आश्वासन मिल रहे हैं, जबकि धरातल पर अब तक कोई ठोस कदम दिखाई नहीं दे रहा है। विशेषकर महिला अनुदेशक अंतरजनपदीय स्थानांतरण को लेकर बेहद परेशान हैं। घर-परिवार से दूर रहने के कारण कई सामाजिक और पारिवारिक दिक्कतें उत्पन्न हो रही हैं।

ये भी पढ़ें: महिला शिक्षामित्र की फर्जी उपस्थिति दिखाकर मानदेय दिलाने वाला शिक्षक निलंबित

इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए हाल ही में अनुदेशकों के नए संगठन ‘परिषदीय अनुदेशक उत्थान समिति’ की प्रदेश अध्यक्ष स्मृति मिश्रा और प्रदेश महामंत्री प्राची मिश्रा सहित संगठन के महिला पदाधिकारियों ने महानिदेशक से मुलाकात की और अनुदेशकों की लंबित समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान प्रमुख रूप से महिलाओं के अंतरजनपदीय स्थानांतरण और आर्थिक तंगी का मुद्दा उठाया गया। महिला नेताओं ने स्पष्ट किया कि अब तक केवल सकारात्मक वार्ताओं और घोषणाओं का हवाला दिया गया है, लेकिन वास्तविक राहत नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मुद्दों पर शिक्षामंत्री की मौजूदगी में हुई मंत्रीमंडल समूह की बैठक: संगठन ने दी जानकारी

महिला संगठन का मानना है कि जब सरकार महिला सशक्तिकरण और मिशन शक्ति को बढ़ावा दे रही है, तो महिला अनुदेशकों की आवाज को भी गंभीरता से सुना जाना चाहिए। संगठन ने साफ कहा कि अब नए जोश और नई रणनीति के साथ आंदोलन और वार्ताओं को आगे बढ़ाया जाएगा ताकि अनुदेशकों की मांगों का समाधान जल्द से जल्द हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post