बुलंदशहर: गुलावठी ब्लॉक क्षेत्र के गांव अकबरपुर झोझा स्थित संविलियन विद्यालय में तैनात एक शिक्षक पर शिक्षामित्र की फर्जी उपस्थिति दर्ज कराकर मानदेय निकालने का आरोप साबित हुआ है। मामले की जांच के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है, वहीं शिक्षामित्र से मानदेय की रिकवरी कराई जाएगी।
बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि शिक्षक आरिफ के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वे शिक्षामित्र कौशल रानी की अनुपस्थिति को उपस्थिति दिखाकर छह माह का मानदेय निकलवा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी चाहिए पर काम नहीं, शिक्षकों-वैज्ञानिकों पर फिर बरसीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
शिकायतकर्तामनोज के अनुसार, शिक्षक रजिस्टर में उनकी उपस्थिति दर्ज कराते थे, जबकि शिक्षामित्र स्कूल में नियमित नहीं आती थीं। इतना ही नहीं, शिक्षक ने उनका मातृत्व अवकाश भी नियमों के विरुद्ध स्वीकृत कराने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपीटीईटी 2025 को लेकर बड़ा अपडेट
शिकायत पर बीएसए ने बीईओ गुलावठी से जांच कराई। रिपोर्ट में पाया गया कि शिक्षक ने उपस्थिति प्रपत्रों में हेरफेर कर शिक्षामित्र की अनुपस्थिति को उपस्थिति दिखाया और विभिन्न तरीकों से करीब छह माह का मानदेय जारी कराया।
ये भी पढ़ें: शिक्षक की हत्या मामले में तीन शिक्षक और एक शिक्षामित्र समेत पांच पर केस दर्ज
बीएसए डॉ. पांडेय ने जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्काल प्रभाव से शिक्षक आरिफ को निलंबित कर दिया। साथ ही बीईओ को निर्देश दिए गए हैं कि लेखा विभाग से मानदेय की रिकवरी की प्रक्रिया तत्काल शुरू कराई जाए।