शिक्षक ने छात्रा को डंडे से पीटा, बाथरूम बुलाने का आरोप; परिजनों ने किया ये काम


प्रीतनगर मवाना: प्राथमिक विद्यालय नंबर तीन कंपोजिट प्रीतनगर में शुक्रवार को एक 10 वर्षीय छात्रा के साथ शिक्षक द्वारा allegedly डंडे से पिटाई करने की घटना सामने आई। छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि पिटाई के दौरान बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही कई बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे और मुख्य शिक्षक जमाल कामिल के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान स्कूल में हंगामा मच गया और सभी बच्चे घर चले गए।

खंड शिक्षा अधिकारी त्रिवेन्द्र कुमार ने घटना की जांच कर रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेज दी है। बच्ची के परिजनों ने पुलिस थाने में भी तहरीर दी है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर स्कूल के बच्चे खेल रहे थे, और खेल के दौरान किसी बच्चे का हाथ लगने से मुख्य शिक्षक की टोपी गिर गई। इसी बीच कक्षा पांच की छात्रा को दोषी मानते हुए शिक्षक ने उसे डंडे से मारपीटा। छात्रा के परिजनों ने बताया कि शिक्षक ने बच्ची को अकेले बाथरूम में बुलाया, जब उसने इंकार किया तो नाराज होकर उसे जमीन पर गिराकर पीटा।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी की खास घोषणा पर अब बड़ी हलचल, प्रस्ताव हो रहा तैयार

मुख्य शिक्षक जमाल कामिल पर पहले भी गंभीर आरोप लगे हैं। 23 अगस्त 2024 को कक्षा चार की छात्रा के साथ छेड़छाड़ के मामले में वह जेल जा चुका है। इसके अलावा तीन साल पहले स्कूल की आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ छेड़छाड़ और दो साल पहले स्कूल परिसर के नीम के पेड़ को चोरी से कटवाने के आरोप में वह निलंबित भी हो चुका है। इस साल मई में जमानत मिलने के बाद उसे फिर से उसी स्कूल में तैनात किया गया था।

ये भी पढ़ें: वाहन की टक्कर से भीषड़ सड़क हादसा... शिक्षिका की मौत, शिक्षामित्र घायल

एबीएसए ने घटना की जांच कर बीएसए को रिपोर्ट भेज दी है। शिक्षा विभाग ने इस गंभीर घटना पर संज्ञान लिया है और मामले की आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post