लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शिक्षक दिवस पर की गई घोषणा को लागू करने की दिशा में काम शुरू हो गया है। उन्होंने बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा के शिक्षकों के साथ शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही थी। अब इस योजना के लिए शिक्षा विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहा है।
ये भी पढ़ें: UP TET 2026 को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, चयन आयोग और शिक्षा विभाग ने मिलकर जारी किए दिशा-निर्देश
योजना के लागू होने पर शिक्षकों और उनके परिवार के सदस्यों को बिना नकद भुगतान किए इलाज का लाभ मिल सकेगा। प्रदेश के करीब नौ से दस लाख शिक्षकों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा। जल्द ही शिक्षा विभाग से प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।
ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ की शिक्षामित्रों-अनुदेशकों को बड़ी सौगात, जल्द बढ़ेगा मानदेय
वर्तमान में प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 3,38,590 शिक्षक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 1,20,860 शिक्षक, 1,42,450 शिक्षामित्र और 25 हजार अनुदेशक कार्यरत हैं। वहीं, एडेड माध्यमिक कॉलेजों में 65 हजार शिक्षक कार्यरत हैं। यह सभी इस योजना के दायरे में आएंगे।