शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि पर गोरखपुर विधायक का बड़ा बयान, जल्द होगा सकारात्मक फैसला


शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब इन सभी को गंभीर बीमारी की स्थिति में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि के लिए एक कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मानदेय वृद्धि की जाएगी। इस घोषणा के बाद प्रदेशभर के शिक्षामित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कई शिक्षामित्रों ने मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर मुख्यमंत्री का आभार जताया और आदेश को जल्द लागू करने की मांग की।

इसी क्रम में गोरखपुर के विधायक राजेश त्रिपाठी से भी शिक्षामित्रों ने मुलाकात की। विधायक ने कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उनकी मांगों को रखेंगे।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि को लेकर श्रीचंद शर्मा का बड़ा बयान

राजेश त्रिपाठी ने कहा, “आप लोगों ने माननीय मुख्यमंत्री पूज्य योगी जी महाराज को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा है। इसे मैं मुख्यमंत्री जी तक पहुंचाऊंगा। मुख्यमंत्री जी बेहद संवेदनशील इंसान हैं और उन्होंने हमेशा शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय को लेकर चिंता जताई है। वे लगातार कहते रहे हैं कि परिवार चलाने के लिए मौजूदा मानदेय पर्याप्त नहीं है और इस दिशा में सुधार जरूरी है। 5 सितंबर को मुख्यमंत्री जी ने जो घोषणा की है, वह निश्चित ही सराहनीय कदम है। अब शिक्षामित्रों के इलाज के लिए लाखों रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध होगा और मानदेय वृद्धि को लेकर बनी कमेटी से भी शीघ्र रिपोर्ट मांगी गई है।”

ये भी पढ़ें: Shikshamitra News: दीपावली से पहले बढ़ेगा शिक्षामित्रों का मानदेय! CM योगी ने दिया है आश्वासन

शिक्षामित्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय मानवीय आधार पर भी ऐतिहासिक है और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post