लगातार हो रही बारिश और विद्यालयों में जलभराव की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार जनपद के कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय तथा सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 1 सितम्बर 2025 (सोमवार) को अवकाश घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें: यूपी में स्कूल मर्जर नियम बदले: अब 1 की बजाय 3 किमी दायरे में होगी पेयरिंग
जिलाधिकारी पीलीभीत ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही जनहित में जिला सूचना अधिकारी को यह सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्र संगठन ने की CM योगी से मुलाकात! उमेश पांडेय ने दी जानकारी!
इस प्रकार सोमवार को जनपद पीलीभीत के समस्त विद्यालय बंद रहेंगे।
Tags:
Uttar Pradesh