लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक रविवार को हजरतगंज स्थित दारुल सफा के कॉमन हाल में आयोजित हुई। इसमें सभी जिलों से आए पदाधिकारियों ने संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी रमेश चंद्र मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की और संगठन के प्रति उनके योगदान को याद किया।
बैठक में जिलाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि शिक्षामित्र अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पांच सितंबर को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीएसए व डीएम को सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी सरकार ने शिक्षामित्रों के हित में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया तो आगामी रणनीति तय कर प्रदेशभर में आंदोलन शुरू किया जाएगा।