उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों की लंबे समय से लंबित समस्याओं के समाधान को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिक्षामित्र संगठन के पदाधिकारियों की मुलाकात हुई। इस मुलाकात में आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ कुशवाहा और संगठन के महामंत्री उमेश कुमार पांडे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि शिक्षामित्रों की हर समस्या से वे पूरी तरह अवगत हैं और जल्द ही इसका स्थायी समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसी नीति बनाई जाएगी जिससे शिक्षामित्रों को अब अधिकारियों के दरवाजे पर भटकना नहीं पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार शिक्षामित्रों के साथ है और उनकी हर समस्या का निस्तारण शीघ्र ही होगा।
संगठन के महामंत्री उमेश पांडे ने मुलाकात को बेहद सकारात्मक बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में भरोसा दिलाया है कि बहुत कम समय में शिक्षामित्रों की समस्याओं का समाधान होगा और इस दिशा में बैठकें भी चल रही हैं।
वहीं, लखनऊ के जिला अध्यक्ष रामसागर ने कहा कि यह मुलाकात शिक्षामित्र समाज के लिए आशा की किरण है। उन्होंने शिक्षामित्रों से अपील की कि वे हिम्मत न हारें और पठन-पाठन पर ध्यान केंद्रित रखें, क्योंकि अब बहुत जल्द उनके परिवारों के घर खुशियां आने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों के स्थानांतरण और मानदेय वृद्धि पर बोले MLC श्रीचंद शर्मा!
संगठन ने फिलहाल 5 सितंबर (शिक्षक दिवस) को होने वाली बैठक के बाद आगे की रणनीति तय करने की बात कही है। हालांकि, पदाधिकारियों का मानना है कि मुख्यमंत्री से हुई इस मुलाकात के बाद शिक्षामित्रों के संघर्ष का सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही सामने आएगा।
