Gorakhpur: शारदीय नवरात्र के पहले दिन अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अनुदेशकों के लिए 5 लाख रुपये की कैशलेस इलाज व्यवस्था की जानकारी दी और मानदेय बढ़ाने का आश्वासन दिया। उन्होंने साफ कहा कि नेतागिरी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि नेतागिरी करने पर मिलने वाला लाभ भी नहीं मिलेगा।
विक्रम सिंह ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री को शिक्षक दिवस के अवसर पर अनुदेशक परिवारों के लिए की गई मानदेय वृद्धि और सुविधाओं के लिए आभार ज्ञापित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक अनुदेशक द्वारा बनाई गई उनकी प्रोटेट भी भेंट की, जिसे देखकर मुख्यमंत्री प्रसन्न हुए और इसकी प्रशंसा की।
समर कैंप के फंड की भी मंजूरी हो चुकी है। अब यह धन निदेशालय को मिलेगा और जल्द ही जिलों में वितरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। विक्रम सिंह ने अनुदेशक साथी और जिला पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने ब्लॉकों से बिल समय पर जिला कार्यालय तक पहुंचाएँ ताकि भुगतान में कोई देरी न हो।
ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी चाहिए पर काम नहीं, शिक्षकों-वैज्ञानिकों पर फिर बरसीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही अनुदेशक परिवारों का मानदेय बढ़ाया जाएगा और कैशलेस सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि पर गोरखपुर विधायक का बड़ा बयान, जल्द होगा सकारात्मक फैसला
विक्रम सिंह ने दर्शकों को भरोसा दिलाया कि दिवाली से पहले इसका भुगतान संभव है और अनुदेशक परिवारों को सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी का बड़ा फैसला, टीईटी उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर
इस अवसर पर मुख्यमंत्री और विक्रम सिंह के बीच सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक वार्ता हुई, जिसमें अनुदेशक परिवारों के हित और सरकार की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।