पटौदी (गुरुग्राम): पटौदी थाना क्षेत्र के जाटोली गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब स्कूल पहुंचे बच्चों ने बरामदे में खून बिखरा देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल के टॉयलेट से खून से लथपथ एक युवक का शव बरामद किया। युवक की पहचान जाटोली निवासी 20 वर्षीय कर्ण सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया कर्ण की हत्या किसी भारी वस्तु से सिर पर वार कर की गई है। शव के सिर, चेहरे और छाती पर गंभीर चोटों के निशान हैं। युवक की शर्ट गायब मिली जबकि बनियान अलग स्थान पर पाई गई। एक चप्पल बरामदे में और दूसरी स्कूल की चारदीवारी पर मिली।
पुलिस को दी गई शिकायत में स्कूल के रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजकुमार ने बताया कि रविवार को अवकाश होने के कारण स्कूल परिसर सुनसान था और कोई चौकीदार भी तैनात नहीं था। सोमवार सुबह बच्चों के पहुंचने पर बरामदे में खून देखा गया। खून के निशान टॉयलेट की ओर जा रहे थे, जहां से बदबू आ रही थी।
ये भी पढ़ें: प्रेमिका से मिलने पहुंचे मास्टर साहब, ग्रामीणों ने करवा दी शादी; दहेज के लाखों बचे
सूचना पर थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश, एसीपी सुखबीर सिंह, एफएसएल और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: महिला शिक्षिका ने 13 साल के छात्र के साथ बनाए संबंध, गर्भवती होने पर कोर्ट ने दिया ये आदेश
परिजनों ने बताया कि कर्ण शनिवार दोपहर हरिद्वार जाने की बात कहकर घर से निकला था। वह अक्सर दो-तीन दिनों की तीर्थ यात्रा पर जाया करता था, इसलिए परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी।
ये भी पढ़ें: 110 साल पुरानी स्कूल बिल्डिंग का लिंटर गिरा, देखें घटना का वीडियो
पुलिस को आशंका है कि हत्या किसी आपसी रंजिश में की गई और शव को घसीटकर स्कूल के टॉयलेट में छिपा दिया गया। फिलहाल अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।