उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक 110 साल पुरानी सरकारी स्कूल की बिल्डिंग का लिंटर अचानक गिर गया। यह स्कूल वर्ष 1915 में बना था। बिल्डिंग के जर्जर होने के कारण प्रशासन ने पहले ही स्कूल को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था, जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। यदि ऐसा न होता तो राजस्थान जैसे हादसे की पुनरावृत्ति हो सकती थी।
ये भी पढ़ें: UP में Surplus शिक्षक सूची जारी – यहां देखें पूरी लिस्ट
नीचे देखें घटना से जुड़ा वीडियो:
उत्तर प्रदेश : जिला ललितपुर में सरकारी स्कूल का लिंटर गिरा। ये बिल्डिंग वर्ष 1915 में बनी थी। यानि 110 साल पुरानी थी। जर्जर होने की वजह से बिल्डिंग बंद करके स्कूल दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया था। इसलिए राजस्थान जैसा हादसा होने से बच गया। pic.twitter.com/4VZ7zIhrqh
— NS NOW (@NSNOWLive) July 28, 2025
Tags:
Uttar Pradesh