विद्यालयों में अभिभावक अध्यापक बैठक आयोजित कराये जाने के सम्बन्ध में।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सभी परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत अभिभावक-अध्यापक बैठक (PTM) आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य बच्चों की उपस्थिति बढ़ाना, ड्रॉपआउट को रोकना और शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना है।

राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बैठक के दौरान बच्चों के नामांकन, उपस्थिति, अधिगम स्तर, और अभिभावकों की सहभागिता पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, निपुण भारत मिशन और DBT योजना की जानकारी भी दी जाएगी, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए ₹1200 की धनराशि उनके आधार-लिंक्ड बैंक खातों में भेजी जा रही है।

डाउनलोड करें: PTM_Khabar_05_Aug_2025.pdf

Post a Comment

Previous Post Next Post