घिरोर/मैनपुरी: शिक्षा विभाग ने घिरोर क्षेत्र में बिना मान्यता के संचालित हो रहे प्राइवेट स्कूलों पर सख्त रवैया अपनाया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) दीपिका गुप्ता ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और मान्यता न होने पर नोटिस चस्पा किए। कार्रवाई से प्राइवेट स्कूलों में हड़कंप मच गया।
सरकारी स्कूल की भी जांच, एमडीएम में गंदगी पर दी चेतावनी
निरीक्षण के दौरान बीएसए दीपिका गुप्ता ने प्राइमरी पाठशाला घिरोर (थाना वाली गली के सामने स्थित) का दौरा किया। उन्होंने बच्चों को अपने सामने मिड डे मील (एमडीएम) बंटवाया और रसोईघर की सफाई देखी। रसोई में गंदगी मिलने पर रसोइया सीमा को चेतावनी दी गई। बच्चों की उपस्थिति जांचने पर 167 पंजीकृत बच्चों में से 97 बच्चे उपस्थित मिले।ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों को बीएलओ ड्यूटी से अवमुक्त किए जाने के निर्देश
बिना मान्यता के संचालित स्कूलों पर नोटिस चस्पा
निरीक्षण अभियान के तहत बीएसए ने नमो बुद्धाय विद्यालय, ग्रोबल एकेडमी (तहसील के पास), एमएमडी स्कूल (करहल रोड), आरएसडी स्कूल (करहल रोड), और नगला प्राणनाथ स्थित एमएमडी स्कूल का दौरा किया। इस दौरान कई स्कूलों की मान्यता संदिग्ध पाई गई। बीएसए ने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्कूल केवल मान्यता प्राप्त कक्षाओं तक ही शिक्षण कार्य करें। यदि कोई स्कूल अपनी मान्यता सीमा से अधिक कक्षाएं संचालित करता है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।ये भी पढ़ें: सैलरी 1.5 लाख, केवल आना-जाना और काम कुछ नहीं... जानें शिक्षकों पर क्या बोले बीएसए
पांच स्कूलों पर कार्रवाई, दो पाए गए अवैध
खंड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद ने बताया कि कुल पांच स्कूलों पर कार्रवाई की गई, जिनमें से तीन विद्यालय मान्यता के अनुरूप संचालित हो रहे थे, जबकि दो विद्यालय बिना मान्यता के पाए गए। इन पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा किए गए हैं।Recommended: यूपी में प्राइवेट स्कूल की मान्यता जांचें, यहां क्लिक करें
निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी जमील अहमद, राजेश कुमार, देवेंद्र कुमार, भूपेंद्र कुमार सहित पुलिस बल भी मौजूद रहा।
Tags:
Uttar Pradesh