Gonda: जिलाधिकारी कार्यालय से उपजिलाधिकारी गोंडा, तरबगंज और कर्नलगंज को पत्र भेजा गया है, जिसमें शिक्षा मित्रों (Shikshamitra) को बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) ड्यूटी से मुक्त किए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश श्री अवधेश मणि मिश्रा, जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रार्थना पत्र के आधार पर जारी किया गया है।
अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार शिक्षा मित्रों की ड्यूटी से अवमुक्ति सुनिश्चित की जाए। पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी और संघ अध्यक्ष को भी भेजी गई है।