शिक्षामित्रों और अंशकालिक अनुदेशकों के मानदेय में देरी नहीं सहन योग्य: बीएसए ने दिए सख्त निर्देश


अमेठी: जनपद अमेठी के शिक्षामित्रों और अंशकालिक अनुदेशकों को समय पर मानदेय दिलाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) संजय तिवारी ने बड़ा कदम उठाया है। बीएसए ने समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हर माह की 3 तारीख तक अनिवार्य रूप से शिक्षामित्रों एवं अंशकालिक अनुदेशकों की उपस्थिति बिल कार्यालय में प्रस्तुत की जाए।

बीएसए कार्यालय के अनुसार, यह पाया गया है कि प्रत्येक माह ब्लॉक संसाधन केंद्र से उपस्थिति बिल देर से प्राप्त हो रहे हैं, जिससे मानदेय के भुगतान में लगातार विलंब हो रहा है। इस लापरवाही को बीएसए ने पूरी तरह अस्वीकार्य बताया है।

सख्त निर्देश जारी करते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर किसी भी प्रकार की देरी होती है, तो विकास खंड स्तर पर कार्य देख रहे पटल सहायक की जिम्मेदारी तय की जाएगी

ये भी पढ़ें: सैलरी 1.5 लाख, केवल आना-जाना और काम कुछ नहीं... जानें शिक्षकों पर क्या बोले बीएसए

इस आदेश की प्रतिलिपि जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों, पटल सहायकों, और समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भेजी गई है। प्रधानाध्यापकों को यह निर्देश दिया गया है कि वे समय से उपस्थितियाँ ब्लॉक संसाधन केंद्र पर जमा कराना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें शिक्षामित्रों को बीएलओ ड्यूटी से अवमुक्त किए जाने के निर्देश

यह आदेश समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत अनुशासन सुनिश्चित करने और शिक्षकों को समय पर आर्थिक सहायता प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।


🔽 नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर बीएसए कार्यालय का पूरा आदेश पत्र डाउनलोड करें:
आदेश पत्र डाउनलोड करें (PDF)

Post a Comment

Previous Post Next Post