18 से 23 जुलाई तक सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद – प्रशासन का आदेश


Sawan 2025: श्रावण मास की शिवरात्रि पर्व के चलते जिले में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय द्वारा जारी आदेश के अनुसार हापुड़ जनपद में सभी शिक्षण संस्थानों में 18 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा के चलते इन जिलों में भी 23 जुलाई तक स्कूलों में अवकाश

ये भी पढ़ें: सैलरी 1.5 लाख, केवल आना-जाना और काम कुछ नहीं... जानें शिक्षकों पर क्या बोले बीएसए

यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों, CBSE/ICSE से सम्बद्ध शिक्षण संस्थानों, मदरसा बोर्ड, डिग्री कॉलेजों, और तकनीकी संस्थाओं पर लागू होगा।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों को बीएलओ ड्यूटी से अवमुक्त किए जाने के निर्देश

जिला प्रशासन का कहना है कि शिवरात्रि पर्व पर कांवरियों की भारी संख्या में आवाजाही होने के कारण सड़कों पर यातायात प्रभावित रहेगा। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह निर्णय लिया गया है।

मुख्य पर्व 23 जुलाई को है, जब शिवालयों में जलाभिषेक के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कोई शिक्षण संस्थान इस अवधि में खुला पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।

यह आदेश संबंधित विभागों और अधिकारियों को अनुपालन हेतु भेज दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post