कांवड़ यात्रा पर टिप्पणी से भड़के ग्रामीण, शिक्षक से मंदिर में नाक रगड़वाने का आरोप


Sultanpur: 
धनपतगंज ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय समरथपुर में कार्यरत शिक्षक ओमप्रकाश के साथ दुर्व्यवहार और मंदिर में नाक रगड़वाने का आरोप ग्रामीणों पर लगाया गया है। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

हालांकि, NS Now इस वीडियो या दावे की पुष्टि नहीं करता है मोस्ट कल्याण संस्थान ने इस मामले में जांच और कार्रवाई की मांग करते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अपर उप जिलाधिकारी को सौंपा है।

ये भी पढ़ें: स्कूल की छत गिरने से मचा कोहराम: 6 बच्चों की मौत, 40 से ज़्यादा अब भी मलबे में फंसे

संस्थान का कहना है कि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को बिना किसी पूर्व सुनवाई के निलंबित कर दिया, जो नियमों के विरुद्ध है।

ये भी पढ़ें: विद्यालय के बाहर बच्चों के रोने का झूठा वीडियो वायरल: प्रधानाध्यापिका निलंबित, बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि

घटना 17 जुलाई की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा ने कांवड़ यात्रा में शामिल होने के लिए अवकाश की मांग की थी। इस पर शिक्षक द्वारा कथित तौर पर कांवड़ यात्रा और दुर्गा जी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से ग्रामीण नाराज़ हो गए।

आरोप है कि नाराज ग्रामीणों ने शिक्षक से माफी मंगवाने के साथ ही उन्हें मंदिर में नाक रगड़ने के लिए मजबूर किया।

ये भी पढ़ें: बच्चों को स्कूल के लिए बुलाने पहुंचे सहायक अध्यापक का ग्रामीणों ने किया घेराव

बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने बताया कि देवी-देवताओं के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी के आरोप में शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, मंदिर में नाक रगड़वाने की जानकारी उन्हें अब तक नहीं मिली है।

Post a Comment

Previous Post Next Post