लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति रिक्वेस्ट को लेकर महत्त्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। यह प्रक्रिया उन आवेदकों के लिए है, जिन्होंने स्वैच्छिक रूप से शालाओं का चयन किया है। आदेशानुसार, आवेदकों को मेरिट क्रमानुसार चयनित शाला में उपस्थित होने हेतु ऑनलाइन रिक्वेस्ट करना होगा।
इस प्रक्रिया की समयसीमा 23 जुलाई 2025 से प्रारंभ होकर 26 जुलाई 2025 दोपहर 12 बजे तक रहेगी। इसके बाद संबंधित शाला प्रभारी को यह निर्देशित किया गया है कि वे उसी दिनांक को शाम 5 बजे तक आवेदक की रिक्वेस्ट को जांचकर "अप्रूव" या "रिजेक्ट" करें।
ये भी पढ़ें: अतिथि शिक्षकों को अब 'हमारे शिक्षक' एप्प से करनी होगी उपस्थिति दर्ज, वरना नहीं मिलेगा मानदेय
यह निर्देश सभी संभागीय संयुक्त संचालकों, जिला शिक्षा अधिकारियों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, और संकुल प्राचार्यों को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है।
इस आदेश की प्रतिलिपि स्कूल शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों सहित समस्त शासकीय विद्यालयों के प्रभारियों को भेजी गई है।
डाउनलोड करें आधिकारिक आदेश: