श्रावण मास में यातायात व्यवस्था के लिए स्कूलों में 6 दिन का अवकाश घोषित


श्रावण मास के दौरान शिव भक्तों की भारी भीड़, कांवड़ यात्रा और विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी मुरादाबाद द्वारा महत्वपूर्ण आदेश जारी किया गया है। आदेश के अनुसार मुरादाबाद महानगर एवं रामपुर रोड, दिल्ली रोड एवं कॉठ रोड के 5 किलोमीटर के दायरे में स्थित सभी माध्यमिक व बेसिक शिक्षा के विद्यालयों (कक्षा नर्सरी से 12 तक) में कुल 6 दिन का अवकाश घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें: Video: प्राथमिक विद्यालय में महिला अध्यापक और परिजनों के बीच विवाद, वीडियो वायरल

यह निर्णय श्रद्धालुओं की संख्या, संभावित जाम की स्थिति तथा सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से लिया गया है। जिन तिथियों को अवकाश घोषित किया गया है, वे निम्नलिखित हैं:

  • 21 जुलाई 2025 (सोमवार)
  • 23 जुलाई 2025 (बुधवार – सावन की शिवरात्रि)
  • 26 जुलाई 2025 (शनिवार)
  • 28 जुलाई 2025 (सोमवार)
  • 2 अगस्त 2025 (शनिवार)
  • 4 अगस्त 2025 (सोमवार – श्रावण मास का अंतिम सोमवार) 

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया और लिंक

यह आदेश सभी प्रकार के विद्यालयों पर लागू होगा, चाहे वे राजकीय हों, परिषदीय, शासकीय, वित्तविहीन मान्यता प्राप्त हों या किसी भी बोर्ड से सम्बद्ध हिन्दी/अंग्रेज़ी माध्यम के विद्यालय हों।

जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा यह आदेश संबंधित विभागों — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आदि को भेज दिया गया है ताकि आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

– संवाददाता, मुरादाबाद

Post a Comment

Previous Post Next Post