Eta: एटा जिले के मलावन थाना क्षेत्र के गांव विरामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय (Primary School) में उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां कार्यरत एक शिक्षामित्र (Shikshamitra) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान महिपाल पुत्र लाखन सिंह निवासी शाह आलमपुर तुर्कीपुरा के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिपाल गांव विरामपुर के प्राइमरी स्कूल (Primary School) में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थे। शुक्रवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रोहित राठी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष रोहित राठी ने बताया कि अभी तक मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।
घटना से गांव और शिक्षा विभाग में शोक की लहर है। पुलिस हर पहलु से जांच कर रही है।
नीचे देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट: एटा के मलावन थाना क्षेत्र के विरामपुर गांव के प्राइमरी स्कूल में शिक्षामित्र महिपाल (निवासी शाह आलमपुर तुर्कीपुरा) की संदिग्ध हालात में मौत से हड़कंप। पुलिस जांच में जुटी, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। कारण स्पष्ट नहीं: थानाध्यक्ष रोहित राठी। pic.twitter.com/PuAp2EISpY