Ayodhya: महाकुंभ मेला-2025 के दृष्टिगत माघ पूर्णिमा के अवसर पर संगम स्नान के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने विशेष निर्णय लिया है। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने आदेश जारी कर अयोध्या धाम क्षेत्र में स्थित सभी स्कूलों को 11 फरवरी से 14 फरवरी 2025 तक बंद रखने का निर्देश दिया है।
ये भी पढ़ें: जिले में 11 से 13 फरवरी तक स्कूलों में अवकाश घोषित
यह आदेश नगर निगम, अयोध्या के अंतर्गत आने वाले बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी बोर्डों के स्कूलों—परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त और निजी मान्यता प्राप्त (सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड सहित)—पर लागू होगा।
हालांकि, इस अवधि में बोर्ड परीक्षा से संबंधित प्रायोगिक परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित होंगी। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि परिषदीय और सहायता प्राप्त स्कूलों में छात्रों की कक्षाएं स्थगित रहेंगी, लेकिन शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और अन्य कर्मियों को विद्यालय समय में उपस्थित रहकर डीबीटी, UDISE+, आपार आईडी और अन्य प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन करना होगा।
ये भी पढ़ें: स्कूल में हेडमास्टर और रसोइया आपत्तिजनक हालत में मिले, ग्रामीणों ने किया हंगामा; दोनों हिरासत में
प्रशासन ने आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।