प्रयागराज में नाव पलटी, 2 श्रद्धालु लापता, 8 घायल



प्रयागराज में मंगलवार को माघ पूर्णिमा के अमृत स्नान से पहले बड़ा हादसा हो गया। संगम में श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई, जिसमें 10 श्रद्धालु सवार थे। इस दुर्घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 2 श्रद्धालु लापता हैं।

राहत एवं बचाव कार्य जारी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। घायलों को एसआरएन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं, लापता श्रद्धालुओं की तलाश के लिए एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: ठंड में ये 5 सब्जियां साबित हो रहीं 'जहर', पत्ता गोभी खाने से 14 साल की बच्ची की मौत 

नाव में सवार श्रद्धालु देहरादून और कर्नाटक के निवासी

पुलिस के अनुसार, नाव में सवार सभी श्रद्धालु देहरादून और कर्नाटक के रहने वाले थे और उन्होंने लाइफ जैकेट पहनी हुई थी। इसके बावजूद हादसे में 8 लोग घायल हो गए और 2 अब भी लापता हैं। प्रशासन लगातार उनकी तलाश में जुटा हुआ है।

ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट: जानें अंतर, लक्षण और बचाव

अमृत स्नान के लिए विशेष तैयारियां

माघ पूर्णिमा के अवसर पर अमृत स्नान के लिए मेला प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। यातायात नियंत्रण के लिए विशेष योजना बनाई गई है और स्वास्थ्य सेवाओं को भी अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके।

ये भी पढ़ें: पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना

मेला क्षेत्र में 'नो व्हीकल जोन' लागू

प्रशासन ने मेला क्षेत्र को मंगलवार सुबह 4 बजे से 'नो व्हीकल जोन' घोषित कर दिया है। हालांकि, आपातकालीन सेवाओं को इससे छूट दी गई है। शाम 5 बजे से यह नियम पूरे शहर में लागू होगा। सार्वजनिक और निजी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं को स्नान घाट तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post