Mirzapur: महाकुंभ मेला-2025 के पूर्णिमा स्नान के बाद तीर्थ स्थलों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए तहसील सदर मीरजापुर के अंतर्गत सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त और अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों (नर्सरी से कक्षा 8 तक) में 11 फरवरी से 13 फरवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया गया है।
(अवकाश संबंधित सूचना वा आदेश सीधा वाट्सऐप पर देखने के लिए आप हमें फाल़ो कर सकते हैं- क्लिक करें)
ये भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने 11 से 14 फरवरी तक स्कूलों में अवकाश किया घोषित
जिलाधिकारी के आदेशानुसार, इस अवधि में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा, लेकिन शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और अन्य कर्मियों को विद्यालय में उपस्थित रहकर डीबीटी, यू-डायस, अपार आईडी व अन्य शासकीय कार्यों का निर्वहन करना होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।