बिदुपुर: उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरिका में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में बिदुपुर शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) अरुण कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गई।
छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप
गांव के लोगों के अनुसार, कक्षा 6 और 7 की चार-पांच छात्राओं ने बताया कि आरोपी शिक्षक उनके साथ अनुचित व्यवहार करता था, जिसमें पेट और कमर पकड़ने जैसी हरकतें शामिल थीं। छात्राओं की शिकायत के बाद ग्रामीणों ने विरोध जताया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।
ये भी पढ़ें: शिक्षा के मंदिर में हंगामा: प्रार्थना के दौरान प्रधानाध्यापिका और शिक्षक में मारपीट, चले जूते-चप्पल
डीपीओ ने की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) निशांत किरण स्कूल पहुंचे और जांच करने के बाद आरोपी शिक्षक को सीधे थाने लेकर गए। वहां बीईओ अरुण कुमार ने लिखित आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें: छुट्टी मांगने गई छात्रा से हेडमास्टर ने की अश्लील हरकत, ग्रामीणों ने की पिटाई
प्रधानाध्यापक पर भी कार्रवाई की मांग
एफआईआर में बीईओ ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक रत्नेश कुमार को इस मामले की जानकारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद बीईओ ने शिक्षक और प्रधानाध्यापक के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की।
पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की आगे जांच की जा रही है।