Nawada: जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनू बीघा में प्रधानाध्यापक पर छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह प्रधानाध्यापक को भीड़ से बचाया।
हालांकि, इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वाहन और स्कूल में तोड़फोड़ कर दी। साथ ही, सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हुए आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ये भी पढ़ें: 'हुजूर, हेडमास्टर स्कूल में पीटते हैं, जान बचाकर भागे.' शिक्षक ने प्रधानाध्यापक पर किया केस
फिलहाल, पुलिस ने प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
Tags:
Bihar News