UP Board Exam Postponed: 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षा स्थगित, जानें अब कब होगा एग्जाम



Prayagraj: प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 24 फरवरी 2025 को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। राज्य सरकार ने छात्रों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया है। अब यह परीक्षा 9 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।

केवल प्रयागराज में बदला गया परीक्षा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह बदलाव केवल प्रयागराज जिले में किया गया है। राज्य के अन्य सभी जिलों में बोर्ड परीक्षाएं अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी।

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड परीक्षा: कक्ष निरीक्षकों और कर्मचारियों के पारिश्रमिक दरों में संशोधन

यूपी बोर्ड परीक्षाओं की समय-सारिणी

यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी 2025 से 12 मार्च 2025 तक दो पाली में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:00 से 5:15 बजे तक होगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 54 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: UP Board Exam 2025: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में पहली बार नकल रोकने के लिए AI तकनीक का होगा इस्तेमाल

झारखंड बोर्ड ने भी परीक्षा रद्द की

इससे पहले झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 10वीं की हिंदी और विज्ञान की परीक्षाएं पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी थीं। हिंदी की परीक्षा 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, जबकि विज्ञान की परीक्षा 20 फरवरी को होनी थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post