शिक्षा के मंदिर में हंगामा: प्रार्थना के दौरान प्रधानाध्यापिका और शिक्षक में मारपीट, चले जूते-चप्पल



कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड स्थित छांव पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मधुरा में प्रधानाध्यापिका और शिक्षक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। प्रार्थना सभा के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो जल्द ही गाली-गलौज और जूते-चप्पल चलने तक बढ़ गई। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

विद्यालय में तनाव, मुखिया प्रतिनिधि ने की शिकायत

छांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गजानंद सिंह यादव ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के बीच तनाव बना हुआ था और प्रधानाध्यापिका के खिलाफ पहले भी शिकायतें मिली थीं जब वह मौके पर पहुंचे, तो प्रधानाध्यापिका और शिक्षक के बीच झड़प हो रही थी। उन्होंने इस घटना की शिकायत मोहनियां अनुमंडल के एसडीएम राकेश कुमार सिंह और जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय से की, साथ ही आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें: विद्यालय में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला: शिक्षिका निलंबित, शिक्षामित्र पर कार्रवाई की तलवार 

समय पर स्कूल आने को कहा तो हुआ विवाद – प्रधानाध्यापिका

प्रधानाध्यापिका का कहना है कि विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं सुबह 11 बजे के बाद आते हैं जब उन्होंने सभी को समय पर आने के लिए कहा और समझाया कि देर से आने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी, तो शिक्षक उनसे उलझ गए और मारपीट करने लगे। उन्होंने शिक्षा विभाग से न्याय की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें: हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले शिक्षक पर कार्रवाई, अब रो-रोकर मांग रहे माफ़ी

प्रधानाध्यापिका प्रताड़ित करती हैं – शिक्षक

वहीं, शिक्षक ने प्रधानाध्यापिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह शिक्षकों को प्रताड़ित करती हैं। जब उन्होंने खेलकूद के लिए सामान मांगा तो प्रधानाध्यापिका ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और अभद्र भाषा बोली शिक्षक ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापिका बच्चों को भोजन नहीं देती हैं और पिछले तीन महीनों से मध्याह्न भोजन योजना बंद है। इस मामले की शिकायत उन्होंने शिक्षा विभाग से की है।

ये भी पढ़ें: 'हुजूर, हेडमास्टर स्कूल में पीटते हैं, जान बचाकर भागे.' शिक्षक ने प्रधानाध्यापक पर किया केस

प्रशासन करेगा जांच

इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। विद्यालय में शैक्षणिक माहौल प्रभावित होने के कारण जल्द ही इस पर सख्त कार्रवाई होने की संभावना जताई जा रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post