लखनऊ: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय सदस्य विधान परिषद श्री श्रीचंद शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को श्रीमान अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा, महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं विशेष सचिव बेसिक शिक्षा से भेंट की। इस दौरान शिक्षामित्रों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर बिंदुवार विस्तृत वार्ता की गई।
बैठक में माननीय विधायक ने अधिकारियों के सामने शिक्षामित्रों की परिस्थितियों को गंभीरता से रखते हुए उनके मानदेय वृद्धि, मूल विद्यालय में वापसी, विवाहित महिला शिक्षामित्रों की ससुराल जनपद में तैनाती, कैशलेस चिकित्सा सुविधा और अन्य लंबित मुद्दों के त्वरित समाधान की मांग की।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्र संगठन करेगा अहम बैठक! शिव कुमार शुक्ला ने दी ये जानकारी
संगठन की ओर से प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने सभी समस्याओं का पक्ष रखते हुए बताया कि शिक्षामित्र लंबे समय से स्थाई समाधान की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस पर अपर मुख्य सचिव महोदय ने उपस्थित अधिकारियों को सभी बिंदुओं पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: छत से गिरकर महिला शिक्षामित्र की मौत, पूजा के दौरान हुआ हादसा
संघ को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में शिक्षामित्रों की लंबे समय से लंबित समस्याओं का स्थाई समाधान अवश्य होगा। बैठक में बनारस के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह तथा अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह भी मौजूद रहे।
