धीना (चंदौली): पूजा के दौरान दर्दनाक हादसे में महिला शिक्षामित्र की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह सूर्य को जल चढ़ाते समय दो मंजिला मकान की छत से गिरने पर शिक्षामित्र की मौके पर ही जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, धीना थाना क्षेत्र के महुरा गांव निवासी मंजू देवी (42) पत्नी दिनेश यादव गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थीं। सुबह स्नान करने के बाद वे छत पर सूर्यदेव को अर्घ्य देने गई थीं। इसी दौरान उन्हें अचानक चक्कर आ गया और वे नीचे गिर गईं।
गंभीर चोट लगने से मंजू देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया।
For You: विद्यालय में हंगामा, सहायक अध्यापिका ने रसोइयों को पीटा - देखें वायरल वीडियो
परिजनों ने पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया, जिसके बाद प्रशासनिक अनुमति से शव सौंप दिया गया और गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतका के पति दिनेश यादव, दो पुत्रियां और पुत्र शैलेश का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने हादसे को बेहद दुखद बताते हुए परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
