लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ग्राम रोजगार सेवकों और मनरेगा कर्मियों में इस समय भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। दीपावली जैसे बड़े त्योहार बीत जाने के बावजूद अब तक उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। कर्मियों का कहना है कि शासन-प्रशासन की ओर से केवल आश्वासन दिए जा रहे हैं, लेकिन अधिकारी स्तर पर लापरवाही के चलते उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।
इस बीच, प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप द्विवेदी ने बताया कि लगातार शासन स्तर पर मुलाकातों का दौर जारी है। हाल ही में उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम से मुलाकात की थी। हालांकि, अब तक कोई ठोस निर्णय सामने नहीं आया है।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों को कैबिनेट बैठक का इंतज़ार! मानदेय वृद्धि पर लगेगी मुहर?
कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि “अब हमारी अगली बड़ी मुलाकात अपर आयुक्त अमनदीप साहब से होगी। वे एक बेहद संवेदनशील और कर्मठ अधिकारी हैं। हमें उम्मीद है कि मनरेगा कर्मियों और ग्राम रोजगार सेवकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में अब ठोस कदम उठाए जाएंगे।”
- BLO App New Version: Download and Update – बूथ लेवल ऑफिसर ऐप का नया वर्जन डाउनलोड करें
उन्होंने सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “हिंदुत्व की सरकार कहने वाली योगी सरकार में भी दीपावली जैसे त्यौहार पर कर्मचारियों को मानदेय तक नहीं मिला, जो बेहद शर्मनाक है। हमारी लड़ाई अपने अधिकारों के लिए जारी रहेगी।”
कुलदीप द्विवेदी ने आगे कहा कि यदि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया, तो 2027 के चुनाव में ग्राम रोजगार सेवक इसका जवाब देंगे।
