एटा: दिवाली पर्व से पहले शिक्षामित्रों के परिवारों में नई उमंग भरने के उद्देश्य से शिक्षामित्र संघ ने उत्तर प्रदेश के माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। मंत्री जी लखनऊ से एटा आते समय मलावन टोल प्लाजा पर कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ पहुंचकर शिक्षामित्रों से रूबरू हुए।
इस अवसर पर मारहरा एटा के सम्मानित विधायक श्री वीरेंद्र सिंह लोधी का सहयोग सराहनीय रहा। साथ ही पूर्व विधायक श्री अजय यादव और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एटा ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वराज लोधी, एटा के जिला संरक्षक राजेश गुप्ता, जिला अध्यक्ष मनोज यादव, सुशील चौहान, एस. के. राजपूत, सुशील पचौरी और सैकड़ों अन्य साथी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिक्षामित्र संघ ने प्रदेश के 1.45 लाख शिक्षामित्रों के परिवारों में दिवाली से पहले नई उम्मीद और उमंग भरने का संदेश दिया।
ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और पेंशनधारकों के लिए राहत की उम्मीद, MLC श्रीचंद शर्मा ने दी विस्तृत जानकारी
Tags:
Uttar Pradesh
 
