शिक्षामित्रों को दीपावली से पहले मिलेगा मानदेय, विभाग ने जारी किया 129 करोड़ का बजट


लखनऊ: प्रदेश के शिक्षामित्रों के लिए दीपावली से पहले खुशखबरी आई है। बेसिक शिक्षा विभाग ने सितंबर माह के मानदेय के लिए 129 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी कर दी है। इस राशि का भुगतान अगले एक-दो दिनों में शिक्षामित्रों के खातों में कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: ‌यूपी के सरकारी स्कूलों के लिए आ गया नया फरमान, ये गलती कर दी तो मिलेगी सजा

प्रदेश के 1.30 लाख शिक्षामित्र लंबे समय से मानदेय का इंतजार कर रहे थे। विभाग ने इससे पहले 4.50 लाख से अधिक शिक्षकों का वेतन जारी कर दिया था, लेकिन शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय लंबित था। इसको लेकर उन्होंने समय से बजट जारी करने की मांग की थी ताकि वे दीपावली और अन्य त्योहार खुशी से मना सकें।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों को सरकार जल्द देगी तोहफा : अनिल राजभर

राज्य परियोजना निदेशक मोनिका रानी की ओर से जारी आदेश में सभी बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि केवल पात्र शिक्षामित्रों के खातों में ही मानदेय का भुगतान किया जाए। किसी नए या अपात्र शिक्षामित्र को भुगतान न किया जाए और इसकी व्यय रिपोर्ट जल्द ही निदेशालय को भेजी जाए। (ब्यूरो रिपोर्ट)

Post a Comment

Previous Post Next Post