शिक्षामित्रों को सरकार जल्द देगी तोहफा : अनिल राजभर


खनऊ: शिक्षामित्रों के लिए एक खुशखबरी जल्द ही आ सकती है। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षामित्रों के प्रति बेहद सकारात्मक हैं और सरकार उनकी अपेक्षाओं से भी अधिक लाभ देने की तैयारी में है।

मंत्री ने शिक्षामित्रों से अपील की कि वे समय से विद्यालय पहुंचे और अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें। वे मंगलवार को आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विधानभवन स्थित तिलक हॉल में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

अनिल राजभर ने कहा कि शिक्षामित्रों का संघर्ष अब सार्थक होने वाला है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार जल्द ही उनके हित में बड़ा फैसला लेगी। उन्होंने शिक्षामित्रों से धैर्य बनाए रखने की अपील की।

ये भी पढ़ें: शिव कुमार शुक्ला बोले - हाईकोर्ट के आदेश से शिक्षामित्रों में नई उम्मीद जगी

इस मौके पर एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अमरेंद्र दुबे ने शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा की गई मानदेय वृद्धि और कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणाओं को जल्द लागू करने की मांग की।

ये भी पढ़ें: यूपी के सरकारी स्कूलों के लिए आ गया नया फरमान, ये गलती कर दी तो मिलेगी सजा

कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष हरि किशोर तिवारी, शारदा कुमार शुक्ला, यदुवीर सिंह यादव, सुमन यादव, सैय्यद जावेद मियां और सौरभ चौधरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post