MLC श्रीचंद शर्मा ने बोली बड़ी बात! शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्रों और रसोइया को दिया संदेश


मेरठ:
 शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने विजयदशमी के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों और रसोइयों के हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लिए गए फैसलों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हुए हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने का संकल्प लिया है।

एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा देकर ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह सुविधा अब एडेड कॉलेज, प्राइमरी स्कूल, वित्तविहीन विद्यालयों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों — सभी को मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री के “विशाल हृदय” और “संवेदनशील शासन” का प्रमाण है।

श्री शर्मा ने बताया कि शिक्षक, अनुदेशक और रसोइयों के मानदेय वृद्धि को लेकर सरकार ने पहले ही कमेटी गठित कर दी है, और रिपोर्ट आने के बाद उस पर सकारात्मक निर्णय अवश्य होगा। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जी जो कहते हैं, वह करते हैं।”

ये भी पढ़ें: GST दरों में कटौती का लाभ नहीं मिल रहा? अब ऐसे करें शिकायत, सरकार ने जारी किया टोल फ्री नंबर व वाट्सऐप हेल्पलाइन

उन्होंने आगामी शिक्षक और स्नातक एमएलसी चुनावों पर भी बात करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश की 11 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों और स्नातकों से अपील की कि वे अपना मतदाता पंजीकरण (फॉर्म-18) अवश्य कराएं और भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन दें।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मुद्दों पर शिक्षामंत्री की मौजूदगी में हुई मंत्रीमंडल समूह की बैठक: संगठन ने दी जानकारी

एमएलसी ने बताया कि योगी सरकार ने शिक्षकों के हित में कई बड़े कार्य किए हैं —

  • हर मंडल में विश्वविद्यालय की स्थापना,
  • हर जिले में मेडिकल कॉलेज,
  • 1.65 लाख से अधिक शिक्षकों की भर्ती,
  • और यू-डाइस पोर्टल के जरिए शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी बनाने का कदम।

उन्होंने स्पष्ट किया कि धारा 21 के विलोपन से किसी शिक्षक की सेवा असुरक्षित नहीं हुई है। साथ ही एनपीएस (नई पेंशन योजना) पर भ्रम फैलाने वालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “एनपीएस को 2005 में समाजवादी पार्टी सरकार ने लागू किया था, पर उन्होंने खातों में पैसे नहीं डाले। योगी सरकार ने न केवल खाते बनाए बल्कि बकाया राशि भी जमा की।”

ये भी पढ़ें: दिवाली तक बढ़ सकता है शिक्षामित्रों का मानदेय, मुख्यमंत्री से मुलाकात में मिला आश्वासन

वित्तविहीन शिक्षकों को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उनका वोटिंग राइट बहाल किया, राजकीय सम्मान दिलवाया और उन्हें पूर्णकालिक शिक्षक का दर्जा दिया।

श्री शर्मा ने कहा कि योगी-मोदी सरकार शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और रसोइयों के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अपील की कि सभी लोग दीपावली के साथ-साथ अपने वोट बनवाने का कार्य भी पूर्ण करें, ताकि 11 की 11 एमएलसी सीटें भाजपा के पक्ष में जाएं।

Post a Comment

Previous Post Next Post