उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी टीईटी 2026 (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को लेकर अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि 29 और 30 जनवरी 2026 को प्रस्तावित यूपी टीईटी परीक्षा के दौरान प्रदेशभर में कोई अन्य परीक्षा आयोजित नहीं होगी।
उप्र शिक्षा सेवा चयन आयोग प्रयागराज ने हाल ही में तीन प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां घोषित की थीं, जिनमें यूपी टीईटी भी शामिल है। यह परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यह पहली बार है जब शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य किए जाने के निर्देश पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि संबंधित परिषदों और विभागों को आपसी समन्वय बनाकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी। जारी आदेश के अनुसार, 15 और 16 अक्टूबर 2025 को प्रवक्ता की लिखित परीक्षा तथा 18 और 19 दिसम्बर 2025 को प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ये भी पढ़ें: यूपी में 9000 प्राथमिक शिक्षकों का समायोजन रद्द, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से प्रमोशन की राह खुली
सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि 29 और 30 जनवरी 2026 को माध्यमिक शिक्षा परिषद, माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद और अन्य शैक्षणिक संस्थानों के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों व संस्थानों में छात्रों के लिए अवकाश रहेगा। इन तिथियों पर परिषद की कोई अन्य परीक्षा भी नहीं कराई जाएगी।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 1 सितंबर 2025 को अपने फैसले में कहा था कि कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को दो वर्ष के भीतर टीईटी पास करना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने वालों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। इसके अलावा प्रोन्नति पाने के लिए भी टीईटी पास करना जरूरी है। हालांकि, जिन शिक्षकों की सेवा अवधि पांच वर्ष से कम बची है उन्हें टीईटी देने से छूट दी गई है, लेकिन पदोन्नति के लिए उन्हें परीक्षा पास करनी होगी।
टेट/सीटेट की तैयारी के लिए कुछ क्विज - Try करें
