मिशन शक्ति 50 के तहत जिलाधिकारी महराजगंज के निर्देश पर जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में 30 सितंबर को महाअष्टमी के अवसर पर कन्या पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज रिद्धि पाण्डेय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि विद्यालयों में बालिकाओं को माता का स्वरूप मानकर चुनरी ओढ़ाई जाएगी और तिलक लगाकर उनका पूजन किया जाएगा। इसके साथ ही सत्ता, हलवा और पूही जैसे विशेष पकवान बनाकर कन्याओं को भोजन कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें: महिला शिक्षामित्र की फर्जी उपस्थिति दिखाकर मानदेय दिलाने वाला शिक्षक निलंबित
बीएसए ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को कार्यक्रम का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में साफ कहा गया है कि इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
प्रतिलिपि जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है।