सुप्रीम कोर्ट के आदेश से चिंतित शिक्षक को आया हार्टअटैक, आईसीयू में भर्ती


जिगना(मिर्जापुर): सुप्रीम कोर्ट द्वारा परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) पास करना अनिवार्य किए जाने के आदेश से शिक्षकों में चिंता गहराने लगी है। इसी तनाव का शिकार छानबे क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय मनिकठी में कार्यरत सहायक अध्यापक हिमांशु सिंह हुए। शुक्रवार 6 सितंबर को स्कूल से घर लौटने के बाद उन्हें अचानक हार्टअटैक आ गया। परिजन आनन-फानन में उन्हें झूंसी स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़ें: UP TET 2026 को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, चयन आयोग और शिक्षा विभाग ने मिलकर जारी किए दिशा-निर्देश

प्रयागराज जिले के जमुनीपुर कोटवा निवासी 52 वर्षीय हिमांशु सिंह 29 सितंबर 2011 से परिषदीय विद्यालय में कार्यरत हैं। उनके बेटे अंकित सिंह ने बताया कि फिलहाल उनके पिता बेहोशी की स्थिति में हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश से वे गहरी चिंता में थे। उन्हें लग रहा था कि नौकरी छिन सकती है, इसी कारण वे मानसिक दबाव में आ गए थे।

परिक्षा की तैयारी के लिए क्लिक करें

इस मामले पर उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष अमरेश कुमार शुक्ला और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष गणेश ओझा ने शिक्षकों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि टेट की अनिवार्यता के खिलाफ सामूहिक रूप से कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी और इसके लिए जल्द ही रणनीति तय की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post