उत्तर प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) के आयोजन की तैयारी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने इसके लिए कमेटी गठित कर दी है, जो परीक्षा का प्रारूप, योग्यता और शुल्क तय करेगी। आयोग पहली बार यूपीटीईटी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। माना जा रहा है कि परीक्षा की विज्ञप्ति जल्द ही जारी होगी और प्रारूप शासन को भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए टीईटी पास करना अनिवार्य है। अब तक यह परीक्षा परीक्षा नियामक प्राधिकरण कराता था और आखिरी बार 23 जनवरी 2022 को परीक्षा हुई थी। उस समय 1.29 करोड़ से ज्यादा आवेदन आए थे, जिनमें से 11.47 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। करीब चार साल बाद यह परीक्षा जनवरी 2026 में प्रस्तावित है। अनुमान है कि इस बार 20 लाख से अधिक डीएलएड व बीएड अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: टीईटी विरोधी धरने के दौरान शिक्षक ने दी तख्तापलट की धमकी, हुई ये कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेश के बाद आवेदन की संख्या और बढ़ने की संभावना है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि नौकरी में बने रहने या प्रमोशन के लिए टीईटी पास करना जरूरी है। इससे यूपी, झारखंड और राजस्थान समेत कई राज्यों में हजारों शिक्षकों की नौकरी पर संकट खड़ा हो गया है। अब शिक्षकों को दो साल में टीईटी पास करना अनिवार्य होगा, वरना उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा या अनिवार्य सेवानिवृत्ति का सामना करना पड़ेगा।
यूपीटीईटी में दो पेपर होते हैं। पेपर-1 पास करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक पढ़ा सकते हैं, जबकि पेपर-2 पास करने वालों को कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने की पात्रता मिलती है। परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को आजीवन वैध प्रमाणपत्र दिया जाता है।
- TET/CTET परीक्षा तैयारी के लिए: बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र क्विज़ - 70 MCQs
न्यूनतम अंक
- सामान्य व ईडब्ल्यूएस: 60% (90 अंक)
- ओबीसी: 55% (82.5 अंक)
- एससी/एसटी: 55% (82.5 अंक)
योग्यता (प्राइमरी लेवल – कक्षा 1 से 5)
- स्नातक डिग्री और डीएलएड, या
- इंटर (50% अंक) व चार वर्षीय बीएलएड, या
- बीटीसी उर्दू/विशेष डिग्री के साथ स्नातक।
योग्यता (जूनियर लेवल – कक्षा 6 से 8)
- स्नातक/स्नातकोत्तर के साथ बीएड या बीएड विशेष परीक्षा (पास/अपीयर्ड), या
- स्नातक/स्नातकोत्तर के साथ बीटीसी, या
- इंटर (50% अंक) व चार वर्षीय बीएलएड, या
- इंटर (50% अंक) व बीएससी-एड, या
- स्नातक (45% अंक) व बीएड के साथ मास्टर डिग्री।
यूपीटीईटी पास करने के बाद उम्मीदवार प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।